Thursday, April 6, 2017

कुण्डलिया

वंदे मातरम्! मित्रो!एक समसामयिक कुण्डलिया हाजिर है।

मिट्टी घोटाला हुआ,फिर बिहार में आज।
तेजू में दिखने लगा,लालू का अंदाज।
लालू का अंदाज,मिला सही डी एन ए।
अपराधों में लिया ,आज वह डिग्री एम ए।
शुरू हुआ अध्याय,बिहार का फिर से काला।
अब चारा परिवार,करे मिट्टी घोटाला।।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment