Tuesday, April 4, 2017

मुक्तक

वंदे मातरम्!मित्रो!आज चंद्रशेखर'आजाद' जी की पुण्यतिथि है।उस महापुरुष को एक मुक्तक के माध्यम से मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित है।

वंदे मातरम् के नारों से ,
गूंजा था अद्भुत हुंकार।
हर कोड़े पर बोल रहा था,
भारत माता की जयकार।
मातृभूमि की मुक्तिपर्व में,
खुद को जिसने होम किया,
आजादी के दीवाने को,
नमन हमारा कोटि हजार।।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment