Thursday, April 27, 2017

मुक्तक

वंदे मातरम्!मित्रो!MCD चुनाव पर एक हास्य मुक्तक हाजिर है।

ईवीएम पर आरोप-

ईवीएम तुमने फिर से,क्यो कर दी अपनी मनमर्जी।
जिता दिया फिर बीजेपी को,वोट दिलाकर फर्जी।
ईंट से ईंट बजाकर छोड़ेंगे,दिल्ली में निश्चित,
अब तो तुम पर केस करेंगे,कल ही केजरी सर जी।।

ईवीएम ने जवाब में कहा-
देखिए कवि जी!मैं गद्य में समझाता हूँ।ये सड़ जी हैं न। ये अदरक की गांठ हैं ।इनको वक़्त पे न कूटा जाता,तो...तो ये सोंठ बन जाते।सो जनता ने मेरा अच्छा उपयोग किया और मैंने सही सही निर्णय दिया।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment