Tuesday, April 4, 2017

कुण्डलिया

वंदे मातरम!मित्रो!आज उ.प्र.के मुख्यमंत्री के लिए योगी आदित्यनाथ जी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।उन्होंने उ.प्र.के केवल विकास के लिए अपनी बात रखी है।एक कुण्डलिया के साथ योगी जी को बधाइयाँ और शुभ कामनाएँ।

संशय का तम मिट गया,आया नवल सुराज।
योगी जी को मिल गया,यूपी का अब ताज।
यूपी का अब ताज,विकास का काम करेगा।
होगा सबका साथ,जाति का भेद मिटेगा।
सुन मनोज कविराय,बनेगा यूपी निर्भय।
सबका साथ,विकास,में न अब कोई संशय।।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment