Tuesday, April 4, 2017

गज़ल

वंदे मातरम्!मित्रो!एक गज़ल हाजिर है।

हमे बस आजमाना,चाहते हो?
या रिश्ते भी निभाना,चाहते हो?

ये कैसी मेजबानी है,तुम्हारी,
बुलाकर,भाग जाना,चाहते हो?

मेरी हर बात पर,प्रतिरोध तेरा,
न जाने क्या दिखाना,चाहते हो?

नहीं तुम चाहते ,सुनना किसी की,
महज़ अपनी सुनाना,चाहते हो।

जला तू बिजलियाँ,दिन-रात लेकिन,
क्यूँ घर मेरा जलाना,चाहते हो?

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment