वन्देमातरम्!मित्रो,आज एक मुक्तक जिम्मेदार पद पर बैठ कर गैर जिम्मेदाराना बयान देने पर आधारित है। अगर सही लगे तो अपनी टिप्पणी जरुर दें। आपका स्नेह सादर अपेक्षित है। कृपया राजनीति से ऊपर उठकर हीं अपनी बात कहें-
तुष्टिकरण में भगवा पर तू,ऐसी ओछी बात न कर।
सत्ता के मद में डूबकर यूँ,संस्कृति पर आघात न कर ।
हिन्दू-मुस्लिम में मत बाँटो,आज यहाँ इंसानों को,
भड़का कर मजहब की अग्नि,फिर नाजुक हालात न कर।।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment