Saturday, July 18, 2015

मुक्तक

वन्देमातरम् मित्रो!एक मुक्तक समर्पित कर रहा हूँ। आप अपनी बहुमूल्य टिप्पणी देकर अपने स्नेह से आप्लावित करें......

संभावना का इक शहर ,तुझमें छिपा है।
सोच का अमृत-जहर ,तुझमें छिपा है।
ढूढ़ते हो रोशनी दुनिया में क्यों तुम,
खुद तुम्हारा मुनव्वर ,तुझमें छिपा है।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment