वन्दे भारतमातरम्!मित्रो!आज एक समसामयिक मुक्तक प्रस्तुत कर रहा हूँ। म्यांमार में जिस प्रकार भारतीय सेना ने सर्जिकल आपरेशन किया है उसे देखकर भारत के पडोसी देश में छुपे दुश्मनों को एक सबक तो दे ही दिया है कि आगे भी हम दुश्मनों का ऐसा हीं हाल करेंगे।आप अधिक से अधिक like और अपनी टिप्पणी देकर देश के जवानों की हौसला आफजाई करें। सादर,
.........................................................
किया ऐसा है पहली बार ये ,हमला जवानों ने।
मणिपुर के शहीदों का लिया, बदला जवानों ने।
गन्दी हरकतों से बाज जब ,आये नहीं दुश्मन,
बजाया गोलियों से प्राण पर, तबला जवानों ने।।
डॉ मनोज कुमार सिंह
!!!""""""""""""""""""!!!
No comments:
Post a Comment