वन्दे भारतमातरम्!मित्रो!आज महाराणा प्रताप जयंती है ।वैसे इनका जन्मदिन विक्रमी संवत कैलेण्डर के अनुसार प्रति वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया की मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ। एक मुक्तक के माध्यम से माँ भारती के सच्चे सपूत को नमन करता हूँ-
हे भारत माँ के स्वाभिमान!हे संकल्पों के परम ताप!
संघर्ष,त्याग के शौर्यपुरुष,उत्साह,जोश के श्रेष्ठ थाप!
मेवाड़-मुकुट मणि नमन तुम्हें,है अर्पित मन के सर्व सुमन,
हे मातृभूमि के बलिदानी,मेरे नायक राणा प्रताप!
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment