Saturday, July 18, 2015

मुक्तक

वन्दे भारतमातरम! माँ भारती के शहीदों को शत-शत नमन!शब्दों के कुछ सुमन उन्हें समर्पित कर रहा हूँ-

आजादी का दिन शहीदों ने ,दी है कुर्बानी से।
दिया सबक औ मिसाल सबको, अपनी चढ़ी जवानी से। भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु ,तुमको सदा नमन है,
प्राण फूँक दी हममें  तुमने,अपनी मस्त रवानी से।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment