Monday, December 14, 2015

मुक्तक

वन्दे भारतमातरम्! मित्रो!आज लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल जी  की 140 वीं जयंती पर चार पंक्तियों में उनको शत शत नमन!! इस शुभ अवसर पर आप सभी मित्रों को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें.......

खड़े बाधा बने सब ,पत्थरों को फोड़ डाला।
मुहब्बत से जो ना माने,उन्हें फिर तोड़ डाला।
नमन उस राष्ट्र निर्माता,मसीहा,क्रांतिकारी को,
जो बिखरे थे रियासत,बाजुओं से जोड़ डाला।।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment