Monday, December 14, 2015

मुक्तक

वन्दे भारतमातरम्!मित्रो!आज विश्व हृदय दिवस के बहाने एक मुक्तक प्रस्तुत है। आपका स्नेह सादर अपेक्षित है-

मुहब्बत ,दुआ ,नेकी,भरपूर दिल से कीजिए।
बुरी गर सोच है तो,दूर दिल से कीजिए।
तजुर्बों की निहायत ,खूबसूरत लबोलहज़े से,
खैरमकदम किसी का ,जरुर दिल से कीजिए।

(खैरमकदम-स्वागत)

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment