वन्दे मातरम्!मित्रो!एक रचना माँ को समर्पित है।
करें नित्य माँ का वंदन।
हृदय-पुष्प से अभिनन्दन।
चरणों का नित ध्यान धरें,
ले मन का अक्षत-चन्दन।
वन्दे मातरम्! मन्त्र जपो,
दुःख का होता शीघ्र शमन।
माँ से ही मिलता सब कुछ,
जीवन में तन-मन औ धन।
माँ तो माँ है ,दयामयी,
देती हमको शांति-अमन।
बढ़े असुर जब-जब जग में,
करती है माँ सदा दमन।
हर निर्बल की बल है माँ,
करुणे!तुझको कोटि नमन!!
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment