वन्दे मातरम्! मित्रो! आज एक समसामयिक मुक्तक आपको समर्पित कर रहा हूँ। आपका स्नेह टिप्पणी के रूप में सादर अपेक्षित है।
सियासत में यूँ जबसे जाति-मज़हब, ढाल बन गए।
सुना है चोर सारे आजकल ,कोतवाल बन गए।
गले मिलकर घोटालेबाज से,ऐसे दिखे हैं 'आप',
कि जैसे भाल पर ईमान के,सवाल बन गए।।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment