Tuesday, February 6, 2018

गीतिका

कलम की रोशनी में,जी रहा हूँ।
इस तरह जिंदगी में,जी रहा हूँ।

जबसे देखा है उसने मुस्कुराकर,
मैं आँखों की नमी में, जी रहा हूँ।

मुझे बेचैन करते हैं, दिखावे ,
इसलिए सादगी में,जी रहा हूँ।

सदा हँसता ,लिए आँखों मे पानी,
मैं जोकर ,कामदी में,जी रहा हूँ।

कहीं मैं बुझ न जाऊँ,तीलियों-सा,
चिलम की धौंकनी में,जी रहा हूँ।

डॉ मनोज कुमार सिंह



No comments:

Post a Comment