Saturday, November 19, 2016

मुक्तक

वन्दे मातरम्!मित्रो!एक ताजा मुक्तक हाजिर है। स्नेह सादर अपेक्षित है।

जिसकी उर्जा से धरती के ,कण-कण को जीवन मिलता,
प्रखर रूप धर सूर्य अकेला,नित्य गगन में जलता है।
उसी तरह रक्षार्थ धरा पर,करता जो सद्कर्म सदा,
सहज आत्मविश्वास लिए,नर-सिंह अकेला चलता है।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment