Friday, November 18, 2016

मुक्तक

वन्दे मातरम्!मित्रो!एक युगबोध से लबरेज मुक्तक हाजिर है। स्नेह सादर अपेक्षित है।

बेपेंदी के लोटों की यूँ,फितरत हमने देखी है ।
होंठों पे मुस्कान दिलों में,नफरत हमने देखी है ।
कुछ ऊँचे पद पाकर ऐसे,अकड़ू जाहिल बैठे हैं,
कितनी जहरीली है उनकी,नीयत हमने देखी है ।।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment