वन्दे मातरम्!मित्रो!विरोधी अब शौचालय में किया जाने वाला काम मुँह से करना शुरू कर दिए हैं। एक पुरानी प्रामाणिक कहावत है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।सर्जिकल आपरेशन के बाद पाकिस्तान तो मान रहा है कि कार्यवाही हुई है,लेकिन देश के गद्दार अब भी इसे सच नहीं मान रहे और थेथरई पर उतर आये हैं। उन्हीं के लिए एक मुक्तक हाजिर है। अच्छा लगे तो अवश्य अपनी प्रतिक्रिया दें।
ठीक नहीं किए मोदी जी!...शौचालय सब बनवाकर।
कुत्ते मुँह से शौच कर रहे,अब तो मीडिया में आकर।
चाह देश की, इन पागल कुत्तों की, चमड़ी खिंचवा लो,
फिर टंगवा दो चौराहों पर उनमें भूस्सा भरवाकर।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment