Friday, November 18, 2016

मुक्तक

वन्दे मातरम्!मित्रो!अभी मैं नवोदय नेतृत्व संस्थान,नोयडा में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हूँ। व्यस्तताओं के बीच भी एक मुक्तक आप सभी को समर्पित है। स्नेह दीजिएगा।

अच्छा देता है,खराब देता है।
वक्त सबका जवाब देता है।
जोड़कर देखना,खुदा सबका,
पाई पाई हिसाब देता है।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment