Saturday, November 19, 2016

मुक्तक

वन्दे मातरम्!मित्रो!आज एक 'मुक्तक' जिंदगी की विडंबनाओं पर आधारित है,सादर हाजिर है। अगर ये रचना आपके दिल को स्पर्श करे तो टिप्पणी जरुर करें ।

कुछ शीशियाँ,बोतलें,कतरने चुनते हैं।
व्यर्थ हो जिंदगी तो,अनमने चुनते हैं।
वक्त कितना भी हो,नाखुश फिर भी,
बच्चे कबाड़ से भी,सपने चुनते हैं।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment