Thursday, May 30, 2019

मुक्तक

वंदे मातरम्!सभी देशवासियों से मेरी सादर अपील-

भारत माँ का चरण समझकर,इवीएम बटन दबाना है।

दुनिया के नक्शे में फिर से,भारत श्रेष्ठ बनाना है।

घर में मत बैठे रह जाना,अगर देश से प्यार तुम्हें,

लोकतंत्र की शक्ति बूथ पर,मत देकर समझाना है।

(मत-vote)

डॉ मनोज कुमार सिंह

कृपया इसे राष्ट्रहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

No comments:

Post a Comment