वंदे भारतमातरम्!मित्रो!सभी से अपील है कि आप जहाँ भी हैं,जैसे भी हैं,अपने देश के जांबाज सैनिकों को 'जयहिन्द' कहकर समर्थन करें।जयहिन्द!जयहिन्द के जवान!💐
चार पंक्तियाँ माँ भारती के सपूतों के नाम!
कुछ नाचने,गाने व बजाने में व्यस्त हैं।
कुछ पब में बैठ इश्क लड़ाने में व्यस्त हैं।
कुछ ऐसे भी हैं शेर,जो सरहद पे खड़े हो,
इस मुल्क को,दुश्मन से बचाने में व्यस्त हैं।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment