वन्दे मातरम्!मित्रो!जिस तरह देश मे साजिशों का दौर जारी है,विधानसभा में DETN पाया जा रहा है,उसी पर दुश्मनों के लिए भी एक चेतावनी है, जिसे मुक्तक के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ।
बिगाड़ेगा फ़िजा जो भी,हमारे मुल्क का यारों,
उसे हम ढूढ़कर सड़कों पे ला,बदशक्ल कर देंगे।
मुखौटे डाल बैठे भेड़ियों के,बद इरादों का,
किसी क़ातिल-सा निश्चित मानिए,हम कत्ल कर देंगे।।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment