वन्दे भारतमातरम्!मित्रो!आज माँ भारती के अमर सपूत सुभाष चन्द्र बोस की पावन जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए एक रचना समर्पित कर रहा हूँ।
#चलो राष्ट्र उत्थान करें#
............................
हम सुभाष के पथ पर चलकर,
चलो राष्ट्र उत्थान करें।
संकल्पित कर्मों के बल पर,
नित्य लक्ष्य संधान करें।।
1
आशा औ विश्वास जगाकर,
त्याग ,प्रेम का दीप जलाकर,
वैचारिक गंगा में निशदिन,
पुनीत दिव्य स्नान करें।
हम सुभाष के पथ पर.....
2
शोषित,वंचित की सेवा कर,
बाल वृद्ध सबकी रक्षा कर,
जन-सीता की मुक्ति कार्य हित,
खुद को हम हनुमान करें।
हम सुभाष के पथ पर.....
3
तन,मन,धन जो करे समर्पित,
मातृभूमि पर सब कुछ अर्पित,
तेज प्रखर ,बलिदानी,ज्ञानी,
पैदा हम संतान करें।
हम सुभाष के पथ पर......
4
धीर,वीर,गंभीर,अचल हो,
सुन्दर ,सुस्मित हृदय-कमल हो,
सरहद की रक्षा में हँसकर,
हम जीवन बलिदान करें।
हम सुभाष के पथ पर.........
5
भव्य,दिव्य यह देश बने फिर,
सुखद,शांत परिवेश बने फिर,
सोने की चिड़िया वाली फिर,
भारत की पहचान करें।
हम सुभाष के पथ पर ........
6
आओ मिलकर तमस भगाएँ,
नव प्रभात की किरण उगाएँ,
रामराज्य के आदर्शों से ,
सुरभित हिन्दुस्तान करें।
हम सुभाष के पथ पर.......
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment