वन्दे मातरम्!मित्रो!JNU कैम्पस दिल्ली में जो कुछ भी हुआ,वह अति शर्मनाक और देशद्रोह का कृत्य है। ऐसे तत्त्वों के लिए जो मेरी भावना है आपके सामने है।भारत सरकार से निवेदन है कि इस घटना का अवश्य संज्ञान ले और सख्त कार्यवाही करे।
खाकर रोटी मुल्क की,मुल्क करे बदनाम।
पग पग पर अब दिख रहे,ऐसे नमक हराम।
ऐसे नमक हराम, द्रोह की बोलें बोली।
इनको दौड़ाकर मारो,पिछवाड़े गोली।
शठे शाठ्यम समाचरेत का पाठ पढ़ाकर।
तब तक मारो,गिरे न जब तक,ये गश खाकर।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment