Sunday, April 3, 2016

हनुमनथप्पा को समर्पित

वन्दे मातरम्!मित्रो!आज फौलादी इरादों से लबरेज जिजीविषा वाले,माँ भारती के सपूत, लांसनायक हनुमनथप्पा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हुए, एक मुक्तक
समर्पित करता हूँ जो उनकी आत्मा की आवाज हो सकती है।आप भी इनके लिए प्रार्थना कीजिए।

साजिश तो की थी मुझको,मिटाने की हवा ने।
कहिए कि बचाया था,मेरी माँ की दुआ ने।
डरता नहीं हूँ आज भी,ऐ मौत!तुम सुनो,
थामी है डोर साँस की,जबतक ये खुदा ने।
”""""""''''''''''""""""""""""""""""""""""""""""
तत्काल की जानकारी-
(लो दोस्तो Navodayan Hanuman Thappa (JNV Darwad,Karnatka  & Migrated to JNV Farrukhabad,U.P.) ने सियाचिन के बर्फ के तूफान में आखिर दिखा ही दिया अपना Extra Talent जो कि कुछ ना कुछ हर नवोदयन में होता ही है।     सभी नवोदयन अपने इस जाँबाज असली हीरो के लिये दुआयें जरूर करें.....आज इसे आप सबकी दुआओं की सख्त जरूरत है-नरेश शर्मा)

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment