वन्दे भारतमातरम्!मित्रो!आज एक समसामयिक कुण्डलिया आपको समर्पित कर रहा हूँ। आपका स्नेह सादर अपेक्षित है।
कुण्डलिया
...............
कैंसर कह या एड्स कह,जिसकी मोटी खाल।
राजनीति का बेवड़ा,मिस्टर खुजलीवाल।
मिस्टर खुजलीवाल,झूठ का बड़ा पुलिंदा।
जिससे संभल न पाती दिल्ली,चला भटिंडा।
नक्सल,आतंकवाद समर्थक, पर हो सेंसर।
देशद्रोह का फैलाता,ये निशदिन कैंसर।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment