वन्दे मातरम्!मित्रो!आज एक मुक्तक हाजिर है। जिसमें सियासत के पलटीमार चरित्र को दर्शाने की कोशिश है।आज जनता को उल्लू बनाने का फैमिली ड्रामा चालू आहे।
जिसे हम देश में ढोंगी और सत्ता का दलाल कहते है।
यूपी में उसे मुलायम,दिल्ली में केजरीवाल कहते हैं।
किसी भी हाल में कुर्सी को हथियाने की फितरत को,
सियासत में इसे ही भेड़ियों की चाल कहते हैं।।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment