Friday, May 15, 2015

गज़ल

वन्देमातरम मित्रो!आज मेरी एक सामयिक ग़ज़ल पेश है।आप सभी का स्नेह अपेक्षित है-

आते-जाते लगता है डर।
घर से दफ्तर ,दफ्तर से घर।

घूरती हैं राहों में निशदिन ,
जाने कैसी नज़रें अक्सर।

लड़की तो लड़की होती है,
कलकत्ता हो या हो बक्सर।

गम हों या खुशियों के मंजर ,
नहीं असर पड़ता अब दिल पर।

फल जबसे पेड़ों पर आये,
मिलने आ जाते कुछ पत्थर।

गम के सायों में मत पूछो,
कितना मुश्किल जीना हँसकर।

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment