ग़ज़ल
अग्निपथ पर मैं सदा बढ़ता रहा हूँ |
दर्द का हर ताप मैं सहता रहा हूँ |
शा 'जहाँ उँगुली ये एक दिन देगा,
जानकर भी ताज मैं गढ़ता रहा हूँ |
जब भी सूरज डूबता घनघोर तम में ,
दीप बनकर रातभर जलता रहा हूँ |
मैं समंदर सा कभी ठहरा नहीं हूँ ,
मैं हूँ दरिया निरंतर बहता रहा हूँ |
बंदिशें जब भी लगीं अभिव्यक्तियों पर ,
सत्य फिर नज़रों से मैं कहता रहा हूँ |
जीत का दुनिया मनाती जश्न कितना ,
हारकर भी मैं सदा हँसता रहा हूँ |
ग़ज़ल
आँखों में यहीं सुलगते, सवाल खड़े हैं |
कुछ लोग हीं क्यों देश में , खुशहाल खड़े हैं ?
पैंसठ बरस के बाद भी, इन्साफ के लिए
क्यों आम लोग हीं यहाँ, फटेहाल खड़े हैं ?
कौड़ी का आदमी था ,संसद गया जबसे ,
सुना शहर में उसके, कई माँल खड़े हैं |
किस भाँति देश बेचना, तरकीब सोचते ,
पग-पग पे यहाँ देखिये, दलाल खड़े हैं |
कुर्सी की साजिशों का, परिणाम देखिये ,
सर्वत्र जाति-धर्म के, दीवाल खड़े हैं |
कैसे उगेगा प्यार का पौधा, बताइए ,
दिल में घृणा के बरगद, जब पाल खड़े हैं |
ग़ज़ल
हमारा बोलना उनको कभी अच्छा नहीं लगता ,
हमारी चुप्पियाँ उनको कभी सोने नहीं देतीं |
हमारी सुर्खियाँ सच की उन्हें जब घेर लेती हैं ,
जो उनकी झूठ औ साजिश सफल होने नहीं देती |
हमें वो जख्म देकर मुस्कुराते हैं ,मुझे मालूम ,
मगर ये जिद है मेरी कि मुझे रोने नहीं देती |
बुझाती प्यास अपनी जब लहू से मज़हबी खंजर ,
अमन का बीज गुलशन में कभी बोने नहीं देती |
हमेशा कुर्सियां इतिहास अपने पक्ष में लिखतीं ,
जो अपने जुर्म को जाहिर कभी होने नहीं देतीं |
अग्निपथ पर मैं सदा बढ़ता रहा हूँ |
दर्द का हर ताप मैं सहता रहा हूँ |
शा 'जहाँ उँगुली ये एक दिन देगा,
जानकर भी ताज मैं गढ़ता रहा हूँ |
जब भी सूरज डूबता घनघोर तम में ,
दीप बनकर रातभर जलता रहा हूँ |
मैं समंदर सा कभी ठहरा नहीं हूँ ,
मैं हूँ दरिया निरंतर बहता रहा हूँ |
बंदिशें जब भी लगीं अभिव्यक्तियों पर ,
सत्य फिर नज़रों से मैं कहता रहा हूँ |
जीत का दुनिया मनाती जश्न कितना ,
हारकर भी मैं सदा हँसता रहा हूँ |
ग़ज़ल
आँखों में यहीं सुलगते, सवाल खड़े हैं |
कुछ लोग हीं क्यों देश में , खुशहाल खड़े हैं ?
पैंसठ बरस के बाद भी, इन्साफ के लिए
क्यों आम लोग हीं यहाँ, फटेहाल खड़े हैं ?
कौड़ी का आदमी था ,संसद गया जबसे ,
सुना शहर में उसके, कई माँल खड़े हैं |
किस भाँति देश बेचना, तरकीब सोचते ,
पग-पग पे यहाँ देखिये, दलाल खड़े हैं |
कुर्सी की साजिशों का, परिणाम देखिये ,
सर्वत्र जाति-धर्म के, दीवाल खड़े हैं |
कैसे उगेगा प्यार का पौधा, बताइए ,
दिल में घृणा के बरगद, जब पाल खड़े हैं |
ग़ज़ल
हमारा बोलना उनको कभी अच्छा नहीं लगता ,
हमारी चुप्पियाँ उनको कभी सोने नहीं देतीं |
हमारी सुर्खियाँ सच की उन्हें जब घेर लेती हैं ,
जो उनकी झूठ औ साजिश सफल होने नहीं देती |
हमें वो जख्म देकर मुस्कुराते हैं ,मुझे मालूम ,
मगर ये जिद है मेरी कि मुझे रोने नहीं देती |
बुझाती प्यास अपनी जब लहू से मज़हबी खंजर ,
अमन का बीज गुलशन में कभी बोने नहीं देती |
हमेशा कुर्सियां इतिहास अपने पक्ष में लिखतीं ,
जो अपने जुर्म को जाहिर कभी होने नहीं देतीं |
No comments:
Post a Comment