रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ---
अब राम का पद चिह्न , मिटाने लगे कुछ लोग ।
रावन की फिर से लंका , बसाने लगे कुछ लोग ।। १।।
संगीत इस तरह कुछ , अंदाज़े-बयां कुछ ,
अब राष्ट्रगान पॉप में , गाने लगे कुछ लोग ।।२।।
अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का लाभ उठाकर ,
गाँधी को गालियों से सजाने लगे कुछ लोग ।।३।।
टूजी हो ,कालाधन हो,या आदर्श मामला ,
सच्चाईयों पे पर्दा, लगाने लगे कुछ लोग ।।४।।
No comments:
Post a Comment