। मेरी सलाह है ।
गम हो मिटाना आपको ,जीवन में जब कभी ,
कुछ गीत गुनगुनाएं मेरी सलाह है ।
जब पढ़ रहा हो कोई ,तेरी मौत का फरमान ,
उस वक्त मुस्कुराएं ,मेरी सलाह है ।
बिजली जलायें आप ,अपने घर में रातदिन ,
किसी का दीप ना बुझायें ,मेरी सलाह है ।
महफ़िल सजे तो नेता ,अभिनेता को बुला लें ,
आदमी भी कुछ बुलाएँ ,मेरी सलाह है ।।
गम हो मिटाना आपको ,जीवन में जब कभी ,
कुछ गीत गुनगुनाएं मेरी सलाह है ।
जब पढ़ रहा हो कोई ,तेरी मौत का फरमान ,
उस वक्त मुस्कुराएं ,मेरी सलाह है ।
बिजली जलायें आप ,अपने घर में रातदिन ,
किसी का दीप ना बुझायें ,मेरी सलाह है ।
महफ़िल सजे तो नेता ,अभिनेता को बुला लें ,
आदमी भी कुछ बुलाएँ ,मेरी सलाह है ।।
No comments:
Post a Comment