|6|
बहुत मुश्किल है यहाँ ,अपनी कहानी लिखना ।
जैसे मुर्दे में जोश और रवानी लिखना ।।
तुम्हे चुनौती है लिख सको, तो लिखो तुम ,
पानी पर, पानी से, पानी लिखना ।।
रंग हो, खुश्बू हो ,जब अल्हड मस्ती हो ,
उस क्षण को, खुबसूरत जवानी लिखना ।
मैं कर न सका और कुछ, तो प्यार कर लिया ,
मेरी जिंदगी की ये सब, नादानी लिखना ।
जब उदास होना ,जिंदगी की बेरुखी से ,
उस वक्त कुछ, कविता और कहानी लिखना ।
No comments:
Post a Comment