| श्यामला हिल्स भोपाल में |
शाहज़हां ने बनवाया था
आगरे का ताजमहल
याद में मुमताज़ की
मुन्ना सरकार अन्डावाला भी
बनाया है एक प्याऊ
अपनी बेगम शाहजहाँ की याद में
अशोका लेकब्यू होटल के सामने
श्यामला हिल्स भोपाल में
ताजमहल -
एक सुखद आश्चर्य है दुनिया का
प्याऊ -
बस धड़कन है ,टीस है
मुन्ना सरकार के अधूरे अतीत और वर्तमान का \
चूँकि दोनों हैं प्रेम के प्रतीक
पर फर्क इतना है
कि शाहजहाँ ने बनवाया था ताजमहल
मजदूरों से
और काट लिया था उनका हाथ
जबकि मुन्ना सरकार
स्वयं शिल्पी है शीतल प्याऊ का
जिसने जोड़ा है स्मृतियों को
अहसास के हाथों से ,
जिसके जल के कतरे-कतरे में
बेगम की मधुरिम लय
प्रवाहमान है ,
जिसे देखा जा सकता है
आज भी मुन्ना सरकार की बूढ़ी आँखों में
अशोका लेक व्यू होटल के सामने
श्यामला हिल्स भोपाल में ||
No comments:
Post a Comment