|4|
ओहदे की प्रोन्नति में उनका ,
घटिया स्तर होते देखा ।
उनकी बीबी को साहब के
संग हमबिस्तर होते देखा ।
धर्म और ईमान की ह्त्या
कर डाली है लोगों ने ,
धरती औ आकाश आदमी के
खूं से तर होते देखा ।
हत्यारों की टोली निशदिन
टहल रही है सड़कों पर ,
सच के प्रस्तर को घबराकर
घर के भीतर होते देखा ।
गैर,गैर तो होते ही हैं
उनका क्या विश्वास करें ,
संबंधों के अपनेपन में ,
अपनों से डर होते देखा
No comments:
Post a Comment