Monday, July 9, 2012


जहाँ हर मंच से नेता ,यहीं जुमला सुनाता है |
 कभी गाँधी कभी सुभाष से, नाता बताता है |
नहीं सम्बन्ध होता कोई , उनका उन शहीदों से ,
उन्हीं के नाम पर फिर भी, वह रोटी कमाता है |
के गर मारो उसे  जूते,फिर भी बेशरम हंसता,
पहनकर वहीँ जूता, सभा से वह खिसक जाता है |

No comments:

Post a Comment