वंदेमातरम् मित्रो! उत्तराखंड प्रवास में मुझे कैंचीधाम जाने का सुयोग मिला जहाँ बाबा नीम करोरी महाराज का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |जिस दिन मैं बाबा के दरबार में पहुँचा भक्तों की भारी भीड़ थी लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी सुन्दर थी कि दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं हुई |प्रसाद में मिले पुए वहीँ पंडाल में बैठकर ग्रहण किया |वहीँ मेरे मन में कुछ अनुभूति हुई जिसे पंक्तियों में आपको भी समर्पित कर रहा हूँ ...................
बाबा नीम करोरी के दरबार में |
भूल गया मैं दुनिया, उनके प्यार में |
प्यार, मुहब्बत दुनिया की सच्चाई है ,
बाकी बातें सब, झूठी संसार में |
श्रद्धा औ विश्वास, जगत में कायम हो ,
हनुमत आये,लछिमन के अवतार में |
मानवता की सेवा के, प्रतिमान बने ,
शोषित ,वंचित ,दलितों के उद्धार में |
चली आ रही भक्तों की,अनगिन टोली ,
देख रहा हूँ , कैंचीधाम पहाड़ में |
No comments:
Post a Comment