खुरच दे झूठ का चेहरा सच की बानी लिखना |
मरी -सी जिंदगी में जोश- रवानी लिखना |
चुनौती दे रहा हूँ लिख सको, तो लिखना तुम ,
घृणा की आँख में मुहब्बत रूहानी लिखना |
रंगों - खुश्बू हो ,जब भी अल्हड मस्ती हो ,
उस क्षण को, खुबसूरत जवानी लिखना ।
मैं कर न सका और कुछ,तो प्यार कर लिया ,
मेरी जिंदगी की ये सब, नादानी लिखना ।
जब उदास होना ,जिंदगी की बेरुखी से ,
उस वक्त कुछ, कविता और कहानी लिखना ।
No comments:
Post a Comment