Thursday, December 15, 2016

कुण्डलिया

वन्दे भारतमातरम्!मित्रो!एक कुण्डलिया हाजिर है।स्नेह सादर अपेक्षित है।

मोदी जी दीजै  जरा,उनका गला मरोड़।
शादी में खर्चे अभी,जिसने कई करोड़।
जिसने कई करोड़,आज इस बुरे वक्त में।
कभी न होता भाव,विलासी,राष्ट्रभक्त में।
इनकी भी दो खोद,जैसे अन्य की खोदी।
बोलेगा हर शख्स,आज से हर हर मोदी।। 

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment