वन्दे भारतमातरम्! आप सभी मित्रों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। मित्रो!हिंदी को समर्पित एक मुक्तक प्रस्तुत कर रहा हूँ। आपका स्नेह सादर अपेक्षित है।
अंतस् की तरंगों की सहज ,अभिव्यक्ति है हिंदी।
मुखर जन चेतना अभिव्यंजना की ,शक्ति है हिंदी।
हमारे राष्ट्र की संकल्पना की ,नींव की भाषा,
समर्पित मातृभूमि अस्मिता की, भक्ति है हिंदी।
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment