Thursday, March 14, 2013

केवल अपनी खाल बचाना, उनकी आदत |
दूसरों पर इल्जाम लगाना, उनकी आदत |
प्रेम मुहब्बत महज खेल है, उनकी खातिर ,
रिश्तों में भी गणित लगाना, उनकी आदत |
मैनें सोचा बचा लिया है, उसने मुझको ,
बचने पर पल-पल मुरझाना ,उनकी आदत |
स्वार्थ पूर्ति में विश्वासों का, जाल बिछा कर ,
विश्वासों पर घात लगाना ,उनकी आदत |
सच्चाई से आँख मूंदकर, कौन बचा है ,
मुर्गे -सी हरकत बचकाना ,उनकी आदत |

No comments:

Post a Comment