वन्दे मातरम्! मित्रो!पठानकोट हमले में शहीद जवानों को शत शत नमन !!मेरा एक सहज प्रश्न मोदी जी से कि हमारे जवान कब तक शहीद होते रहेंगे।
मुझको नहीं समझ में ,आया मोदी जी!
क्यों कुत्तों से प्यार, जताया मोदी जी!
जिसने भोंका है खंजर ,विश्वासों पर,
उसको क्यूँ जा ,गले लगाया मोदी जी!
दूध पिला मत, आस्तीन के सांपों को,
सदा हमें जो जहर, पिलाया मोदी जी!
नाली के कीड़ों पर ,मत विश्वास करो,
घुसकर उनका करो ,सफाया मोदी जी!
फ़्रांस,रूस ने राह, दिखा दी है अब तो,
तुम भी 'पाक' की पलटो, काया मोदी जी!
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment