Tuesday, February 4, 2014

वंदेमातरम् मित्रों !नववर्ष 2014 के शुभ आगमन पर आप सभी को हार्दिक
शुभकामनाएँ -दो दोहे 

नवलय ,नवगति छंद -सा ,हो यह नूतन वर्ष |
राग लिए नवगीत का ,बरसे घर-घर हर्ष ||1 ||

नवल वर्ष में प्राप्त हो ,खुशियाँ अपरंपार |
जीवन मानो यूँ लगे ,फूलों का त्यौहार ||2||

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment