Sunday, December 22, 2013

वन्देमातरम मित्रों !आज टी वी पर सुना की नवाज शरीफ कश्मीर को लेकर जंग करने की बात कर रहा है तो मैं भारत की आवाज बनकर निम्नलिखित चार पंक्तियों के माध्यम से उसे सावधान करना चाहता हूँ .........................और आपका समर्थन चाहता हूँ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सुन शरीफ! रिश्तों को तू बदरंग नहीं करना |
गर धरती पर रहना है, तो जंग नहीं करना |
भौंकोगे,मारे जाओगे ,बिना वजह हीं दौड़ा कर ,
कभी हिन्द के शेरों को ,तुम तंग नहीं करना ||

डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment