जब तक सच को झूठ ,झूठ को सच्चा समझा जाएगा |
तब तक जीवन सन्दर्भों को कैसे समझा जाएगा ?
व्यथा -कथा आँखों से कहकर ,हम तो चुप हो जाते हैं ,
घड़ियाली आँसू को बोलो ,कैसे समझा जाएगा ?
तब तक जीवन सन्दर्भों को कैसे समझा जाएगा ?
व्यथा -कथा आँखों से कहकर ,हम तो चुप हो जाते हैं ,
घड़ियाली आँसू को बोलो ,कैसे समझा जाएगा ?
No comments:
Post a Comment