दर्द भी ईश्वर का, अनुदान होता है |
जो सह लेता है ,उसके लिए वरदान होता है |
माँ की कोंख का दर्द ,खुदा का दर्द है ,
इसलिए माँ का दुनिया में, सम्मान होता है |
दर्द इसलिए मत लीजिये कि कुछ मिलेगा ,
इसमें त्याग का, अपमान होता है |
दर्द जब, हमदर्द बन जाता है'' मनोज '',
तब दुनिया में, सबसे सुखी इन्सान होता है |
No comments:
Post a Comment