Wednesday, June 22, 2016

कुण्डलिया

वन्दे मातरम्!मित्रो!आज एक कुण्डलिया हाजिर है। आपकी टिप्पणी सादर अपेक्षित है।

लेना-लेना कामना,देना-देना प्यार।
लेने-देने को समझ,एक महज व्यापार।।
एक महज व्यापार,ख़ुशी से जीना सीखो।
देकर सबको प्यार,सदा गम पीना सीखो।
सत्य यहीं इंसान,काल का महज चबेना।
देना-देना सीख ,छोड़ अब लेना लेना।।

डॉ मनोज कुमार सिंह
मेरी अन्य रचनाओं  को पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग लिंक www.drmks.blogspot.com पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment