Tuesday, June 2, 2015

मुक्तक

वन्दे भारतमातरम !मित्रो,आज एक मुक्तक आप सभी के सम्मान में समर्पित कर रहा हूँ, सदैव की भाँति आप सबका प्यार सादर अपेक्षित है...

चरागे-रहगुज़र बनकर उजाला दीजिए।
मुहब्बत से भरा सबको पियाला दीजिए।
बहुत खुशियाँ मिलेंगी देखना जी आपको,
किसी भूखे को जीवन में निवाला दीजिए।

(चरागे-रहगुज़र-राह का दीपक)
डॉ मनोज कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment