शर्त ये है कि-----
मैं अग्नि -परीक्षा से
गुजरना चाहता हूँ
मगर शर्त ये है कि
अग्नि परीक्षक मेरे साथ
आग में खड़ा रहे
यह स-तर्क विचार नहीं
अपितु सतर्क चेतना है
आरोप के खिलाफ
एक कटु आलोचना है
सदियों का षड्यंत्रकारी इतिहास
आभिजात्य मद में चूर है
वर्तमान अगर उसे तोड़ता है
तो मेरा क्या कसूर है |
No comments:
Post a Comment