Thursday, September 12, 2024

डॉ मनोज कुमार सिंह की कविताएँ


*राम का आना**
**************
राम का आना
यानी
हृदय की तलवर्ती गहराइयों में
स्वाभिमान की वापसी
नई ऊर्जा का संचार
नई चेतना का जागरण
अभाव में स्वभाव का भाव
दुख में भी आनंद की अनुभूति
निर्भयता का  वातावरण
एक ही घाट पर बाघ-बकरी का पानी पीना
रिश्तों के प्रति समर्पण एवं परख
मन कर्म वचन की एकात्मता
दृढ़ संकल्पभाव की उद्भावना
असीम धैर्य का समुद्र होना
धवल चरित्र का गढ़न
शौर्य,पराक्रम का प्रसार
क्षमाशील आचरण
न्यायप्रियता का आचरण
गिलहरी से गज तक समान प्रेम
शबरी -सा असीम धैर्य
परमार्थ के लिए आत्म सुख का त्याग
गुणों का आदर
शान्ति की स्थापना
विनम्रता, सादगी ,सहजता की प्राप्ति
असत्य,अन्याय का विरोध
अहंकार रूपी रावण का वध
आइए,
ढूढ़ते है इन तत्त्वों को
अपने अभ्यन्तर में
देखते है अपने राम को
जो सदियों बाद लौटते हैं
हमारी आस्था में
बनकर आशा और विश्वास!!

●-/ डॉ मनोज कुमार सिंह

गरीब,गरीब ही रह जाता है
-------------------------------------
        ●-/डॉ मनोज कुमार सिंह

असली तथ्य यह है कि
हमारे देश में
न ब्राह्मण कमजोर है
न क्षत्रिय
न ही वैश्य या दलित
बल्कि कमजोर है तो
केवल और केवल
गरीब आदमी
जो हर गली,मुहल्ले,
गाँव, बस्ती,नगर ,शहर,
हर जाति,मज़हब में
श्रमरत रहने के बाद भी
अपने हिस्से की रोटी नहीं पाता है
अपने बाल बच्चों के साथ
भूख से बिलबिलाता है
नेता उसकी उसी कमजोरी को पकड़
कुर्सी पाने के लिए
दांव-पेंच भिड़ाता है।
नए-नए नारे बनाता है
आपस में भिड़ाता है
कभी जाति के नाम पर
तो कभी मजहब के नाम पर।
रोटी का सियासी वादा करके
कुर्सी पा जाता है
फिर किए गए वादे को
रख देता है  अनसुनी गुफा में।
फिर गरीबों के हिस्से की रोटी
आराम से खुद खाता है,
कुछ चमचों और
कुछ अपने रिश्तेदारों को भी
खिलाता है।
मगर
गरीब,गरीब ही रह जाता है,
कभी जाति के नाम पर
तो कभी मजहब के नाम पर।

=======================

आदरणीय(?)
************

आदरणीय (?)
मैं अभी तक विपक्ष में ही तो था
आप हजूर थे
आप मेरे दुख से कितने दुखी रहे
आपको बताना क्या
आप अंतर्यामी रहे
कुर्सी पर बैठे हुए
जान लेते थे मेरी हर कमजोरी
उसे बढ़ाने के लिए आप करते रहे षड्यंत्र
बिछाते रहे जाल
मेरे मेरुदंड को झुकाने का
आपका तमाम प्रयास नाकामयाब रहा
आज लोकतंत्र ने मुझे सेवा का मौका दिया
तो आप इसे स्वीकार नहीं कर रहे
आप की चाहत है कि हम आपका
झोला उठाते रहें
आपके झूठ में शामिल होकर
आपकी हाँ में हाँ मिलाते रहें
गाते रहें आपका प्रशस्ति गान
कंधे पर ढोते हुए करते रहे
आपकी जयजयकार
माफ करना आदरणीय((?)
मैं आपके दुख और बेचैनी से
वाकिफ हूँ
थोड़ा सेवा हमें भी करने दीजिए
हम भी उऋण होना चाहते हैं
कम से कम हम भी ठीक से
आपकी सेवा तो कर लें
हम आपकी खातिरदारी को
भूल नहीं पाए हैं अबतक
बिना ऋण उतारे
हमें चैन नहीं
आप बेचैन होना छोड़ दें
वैसे हमें मालूम है कि
बिना कुर्सी के
आदरणीय(?) को
न सुकून की नींद है,
न धैर्य की तमीज।

●©डॉ मनोज कुमार सिंह

जीवन-पथ पर
*************
असत्य की राह पर
चलने से अच्छा है
सत्य के रास्ते पर चलकर
असफल हो जाना।
खो जाना उन बीहडों में
जहाँ से लौटने की गुंजाइश न बचे।
लौटे तो मरे
लोग तुम्हें ढूढ़ने जाएँ
पर तुम न मिलो,
मिले तो मरे
मरने के लिए
सांस बंद करने की जरूरत नहीं
बस जरूरत के मुताबिक
धीरे धीरे डूब जाना
अविश्वास के अंधे कूप में
तैरना कुंठाओं की काली नदी में
उगना घृणा के खेत मे
ओढ़ लेना स्वार्थ की चादर
अपनी आत्मा की देह पर
पहन लेना बर्फ के चश्मे
अपनी सोच की ठंडी आँखों पर
फिर देखना तुम धीरे-धीरे मर जाओगे
तुम्हें पता भी नहीं चलेगा कि
कब मर गए
न कोई दर्द न तकलीफ़
मगर तुम्हें जीना होगा
असफलता की सीढ़ियों से
नीचे उतना होगा
धीरे-धीरे सच की खुरदरी जमीन पर
चलना होगा
अनवरत ससीम से असीम की ओर
यही है असली जीवन का पथ।

डॉ मनोज कुमार सिंह
ऊँचाई बनाम गहराई
*****************

-/ डॉ मनोज कुमार सिंह

एकदिन हिमालय पर
जब मैं  चढ़ रहा था
तालियाँ बजती रहीं।
मैं शिखर छूकर जब उतर आया
तो दुनिया ने मालाओं से लाद दिया।
फिर भी मैं संतुष्ट नहीं हुआ।
कुछ दिन बाद मैं चुपके से
समुद्र की गहराइयों में उतरा
और उतरता ही चला गया
कहीं कोई ताली नहीं बजी
कोई चर्चा नहीं,
किसी को फिक्र नहीं कि
कहाँ हूँ मैं।
जब तक मैं दृष्टिगत था
मेरे पास एक सुख का छद्म जरूर था
मगर जबसे मैं अचर्चित हूँ
आत्मीय हूँ,आनंदित हूँ
आज भी समुद्र की
अतल गहराइयों में
तिर रहा हूँ।
गहराई में संतुष्टि मिलती है।
एक बार आप भी
गहराई में उतर कर तो देखिए।
लेकिन आप उतरेंगे नहीं
आप समतल पर चलने वाले
हिमालय की ऊँचाई से
प्रभावित हैं।
समुद्र की गहराई आपको आकर्षित
नहीं करती।

**************************


वंदे मातरम्!💐👏

तिरंगा
******

इस लोकतांत्रिक देश भारत की जमीन पर
आसमान में फहरता तिरंगा एक है,
मगर उसे समझने के तरीके अनेक हैं

वामपंथियों और सेकुलरों की नजर में तिरंगा-
हरा रंग मुसलमानों का
केसरिया रंग है हिंदुओं का
सफेद रंग है ईसाइयों का
यही सच है इस मुल्क का

मजहबी कट्टरपंथियों की नजर में तिरंगा-
हरा रंग मुसलमानों का
केसरिया रंग हिंदुओं का
बीच में सफेद रंग बिल्कुल साफ और स्पष्ट
विभाजक रेखा है
जो हमें बताती है कि हिंदू इधर का
तो मुसलमान उधर का
हम कभी नहीं मिल सकते

राष्ट्रवादियों की नजर में तिरंगा-
हरा रंग भारत की लहलहाती हरियाली का
तो केसरिया रंग हमारी उन्नति और
समृद्ध शाश्वत संस्कृति का
और सफेद रंग है हमारी शांति और सौहार्द का
साथ ही तिरंगा है मातृभूमि की आजादी के
दीवानों के
संघर्ष,पराक्रम,आत्मबलिदान का
पवित्र रंग !

अब आप तय करें कि आपकी नजर में
तिरंगे के रंग के मायने क्या हैं
आज आप स्वतंत्र हैं
साथ में लोकतंत्र है,
सबको बोलने की आजादी है
खाकी और खादी के बीच में
आमजन की आबादी है।
शूर अपना जख्म नहीं दिखाते
मगर कायर
उसी जख्म को दिखाकर
भीख पाते।
आप तय करें कि
आप किस श्रेणी में हैं आते?

      ●-/ डॉ मनोज कुमार सिंह

÷÷¡÷÷÷÷÷÷÷¡÷¡¡÷÷÷


●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●      
  ........∆तथाकथित आधुनिकाएँ∆........
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
                         ●-/डॉ मनोज कुमार सिंह

कुछ अतिरिक्त शिक्षित
तथाकथित आधुनिकाएँ
संस्कार और संस्कृति से ऐसे चिढ़ती हैं
जैसे लाल कपड़ा देखकर सांड!
ये लोक-आस्था और विश्वास को
अंधविश्वास कहकर
अन्य भारतीय महिलाओं को
गुलाम घोषित कर देती हैं।
खुद पाँच सितारा होटलों में बैठ
सिगरेट के छल्ले उड़ाती
टकराती हैं जाम
फिर चुस्कियों के साथ
लेती हैं  चमड़ी का स्वाद!
मर्यादा,नैतिकता उनकी नजरों में
बात-बात में 'माई फुट' की शिकार होती हैं।
देहदर्शन ही उनका जीवन-दर्शन है,
पब और रेव पार्टी ही उनके तीर्थ स्थल!
सहनशीलता, लज्जा उन्हें अशोभनीय लगते हैं।
बड़े बुजुर्गों का अनादर
उनकी प्रगतिशीलता का बाह्य ट्रेडमार्क,
तो पुरुषों का शोषण सुख की खेती।
असल में इस भौतिक जगत की
वे ही नायाब नियम और आचार हैं
जिसके बदौलत  हवस और वासना के
खड़े बड़े-बड़े बाजार हैं
आधुनिकाएँ जीवंत व्यापारी हैं
चकचक उनका व्यापार है
पास में विला है, महँगी कार है।
उनकी नजर में
-अन्य औरते मूर्ख हैं
-अपनी मर्यादा,नैतिकता,लज्जा, सहनशीलता की
शिकार है,
-ममता,दया,करुणा औरत का गहना या चरित्र नहीं
बल्कि सड़ियल संस्कार है।
-जिनके पीछे चलने को वे लाचार हैं।
आधुनिकाएँ,
लिव इन रिलेशनशिप में रहकर
कुंवारी माँ बनने मे फ़ख्र करती हैं
ये सिगरेट की तरह होती है
जितनी बार कस खींचो
उतनी बार सुलग पड़ती हैं
फिर धीरे-धीरे गाने लगती हैं
कुछ तनाव और अवसाद के गीत
अंत में झूल जाती है
पंखे से।
कुछ घूमती हैं पतुरिया बन
होटल होटल
नर्म बिस्तर,हाथ में बोतल
यही है उनकी जिंदगी का टोटल।।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
































No comments:

Post a Comment